न्यूज़ वाणी
जिलाधिकारी, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने नमाज स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा
एटा। जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में प्रशासन एवं पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच जनपद की तीनों तहसील क्षेत्रों के अन्तर्गत कुल 151 स्थलों पर बकरीद की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह आदि अन्य मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों ने नमाज स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीएम, एसएसपी ने जनपदवासियों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार सभी को मिल जुलकर रहने एवं सामाजिक एकता व सौहार्द बनाए रखने की प्रेरणा देता है। जनपद में आपसी सौहार्द की मिशाल कायम रहे, प्रेम एवं भाईचारे के साथ सभी आपस में मिल जुलकर ईद को मनाएं। एक बार पुनः समस्त जनपदवासियों को ईद की मुबारकबाद।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एसडीएम सदर शिव कुमार, क्षेत्राधिकारी कालू सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने भी नमाज स्थलों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।