अहमदाबाद में दरिंदों ने एक बार फिर मानवता को तार-तार कर दिया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने बीते मार्च महीने में उसके साथ चलती कार में गैंगरेप किया। आरोपियों में से दो युवतियों ने पीड़िता के साथ हुई घिनौनी हरकत का वीडियो भी बनाया। आरोपी अब युवती पर एक रात बिताने (वन नाइट स्टैंड) का दबाव बना रहे हैं।ऐसा न करने पर युवती को उसकी अश्लील क्लिप वायरल करने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि बीते मंगलवार को भी आरोपियों ने युवती को चलती कार में दबोच लिया और उसके साथ अश्लील हरकत की। समाज में अपनी इज्जत की सोचकर अब तक शांत रही पीड़िता ने कोई रास्ता न दिखने पर पुलिस से ऑनलाइन शिकायत की है। आरोपी युवती की क्लिप वायरल करने की धमकी देते हुए उसे वन नाइट स्टैंड या 50,000 रुपए देने के लिए ब्लैकमेल कर रहे हैं।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों का गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया है। तहरीर के अनुसार पहली घटना में आरोपियों ने स्कूटी चला रही युवती को एसयूवी कार में दबोच लिया। चलती कार में दो आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया और कार में बैठी दो महिला आरोपियों ने युवती के साथ हो रही घिनौनी हरकत को मोबाइल में कैद कर लिया। घटना के दौरान पीड़िता से उसका पर्स और फोन भी छीन लिया गया जो कि बाद में लौटा दिया गया। आरोपियों में से एक ने सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क साधा और उसे वन नाइट स्टैंड और पैसे के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी युवती को धमका रहे थे कि वे उसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। युवती ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि उसने आरोपियों को जुबान बंद करने के लिए 3,700 रुपए और एक सोनी की अंगूठी भी दी थी। इसके बावजूद आरोपियों ने उसे अगवा किया और उसके साथ अश्लील हरकत की। पुलिस ने बताया कि महिला ने सरकार द्वारा संचालित महिलाओं की हेल्पलाइन अभयम से संपर्क किया था।