डीएम नवदीप शुक्ला द्वारा भगवानपुर प्रखंड के सरैया पंचायत में सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण।

न्यूज वाणी

डीएम नवदीप शुक्ला द्वारा भगवानपुर प्रखंड के सरैया पंचायत में सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण।

ब्यूरो शोएब खान

कैमूर जिला के भगवानपुर प्रखंड के सरैया पंचायत में नवदीप शुक्ला द्वारा सरकार क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया।

* जांच के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निम्न बिंदुओं पर अवलोकन कर दिशानिर्देश दिए गए।

* जिला पदाधिकारी द्वारा उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरैया का निरीक्षण किया गया । बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों के बीच बैठकर शैक्षणिक गुणवत्ता को भी परखा गया और सुधार के संबंध में शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया ।

* जिला पदाधिकारी द्वारा ग्राम मसही वार्ड संख्या 8 में गली एवं नाला निर्माण का कार्य देखा गया । योजना का क्रियान्वयन की स्थिति ठीक पाई गई।

* नल जल योजना अंतर्गत वार्ड 3 का निरीक्षण किया गया । कुछ घरों में जलापूर्ति नहीं हो रही थी , जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को तत्काल जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।

* जन वितरण प्रणाली केंद्र के निरीक्षण के क्रम में लोगो द्वारा बताया गया कि नियमित वितरण होता है।

* जिला पदाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बच्चे ड्रेस में थे।

* जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम मसही में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण से संबंधित योजना का निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.