एडी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानी हकीकत

फतेहपुर। न्यूज वाणी जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की हकीकत को परखने के लिए स्वास्थ्य निर्देशक के निर्देश पर एडी डाॅ0 एके पालीवाल ने औचक निरीक्षण कर खामियों को परखा और कमियां मिलने पर शीघ्र दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिये।
शनिवार को एडी स्वास्थ्य डाॅ0 एके पालीवाल ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जिसमे पुरूष व महिला ओटी, वार्डों, एक्सरा कक्ष, इमरजेंसी का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कई खामियांे पर नाराजगी जताते हुए खामियों को शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिये। साथ ही साफ सफाई रखने के साथ दलालों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिये। उन्होनें चिकित्साधिक्षक डाॅ0 हरगोविन्द सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल के अंदर किसी भी हाल मे डाॅक्टरों के कक्ष मे दलाल नही भटकने चाहिए। यदि कोई डाॅक्टर बाहर की दवा लिखता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। एडी के औचक निरीक्षण से जहां अस्पताल कर्मियों मे हडकंप मच गया तो वहीं डाॅक्टरों के कक्षों मे मौजूद दलाल अस्पताल छोड़कर भाग गये। वहीं निरीक्षण के दौरान मानवाधिकार उपभोक्ता फोरम के पदाधिकारी व विकलांग संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष तौसीफ ने एडी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि अस्पताल के डाक्टर मरीजों को सही उपचार की सलाह देते हुए अपने घर पर आकर दिखाने को कहकर मोटी फीस वसूल कर रहे हैं। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल के अधिकांश डाक्टर अपने आवास मे मोटी फीस लेकर मरीजों को देखकर बाहरी दवायें लिखते हैं। जिससे गरीब मरीज खुले आम लूटे जा रहे हैं। शिकायत पर एडी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएस को निर्देशित किया कि कोई भी डाक्टर अपने आवास मे मरीजों को न देखे इसके लिए हिदायत दी जाये। वहीं निरीक्षण के दौरान एडी ने डाॅ0 नरेश विशाल की सर्जरी को देखकर उनकी पीठ थपथपाई और इसी तरह मरीजों के साथ कुशल व्यवहार करने के बात कही। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 विनय पाण्डेय, सीएमएस हरगोविन्द सिंह, महिला सीएमएस रेखा रानी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.