विश्व युवा कौशल दिवस की प्रदर्शनी का उद्घाटन – स्वयं का व्यवसाय खोलकर दूसरों को रोजगार देने के सिखाए गुण

फतेहपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस की प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ माधुरी साहू ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। वंदना गीत के पश्चात् कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होने प्रशिक्षार्थियों को स्वयं का व्यवसाय खोलकर दूसरों को रोजगार देने संबंधी गुण सिखाए।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने करते हुए मुख्य अतिथि के साथ प्रशिक्षार्थियों द्वारा विभिन्न व्यवसायों में बनाए गए मॉडल तथा स्टॉल का निरीक्षण किया। व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ठ, पेण्टर जनरल, ड्राफ्ट्मैन मैकेनिक आदि के प्रशिक्षार्थियों ने अपने बनाए हुए मॉडल प्रदर्शित किए। विश्व युवा कौशल दिवस पर राजपाल मौर्य कार्यदेशक, इच्छाराम कार्यदेशक, केपी वर्मा कार्यदेशक, प्रदीप अवस्थी अनुदेशक, नितिश कुमार अनुदेशक, सुरेश चन्द्र अनुदेशक, अमित सैनी, राखी देवी, बरखा रंजन यादव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.