दिव्यांगों ने धरती को हरा भरा बनाने का दिया संदेश – जिला निर्वचन कार्यालय निकाय परिसर में किया पौधरोपण

फतेहपुर। बढ़ते तापमान से मुक्ति एवं वातावरण चक्र के अनुरूप मौसम को बनाने के लिए दिव्यांगों ने वृक्षारोपण अभियान से लोगों के जुड़ने की अपील किया।
शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय निकाय परिसर में कल्याणपुर विकलांग जन समिति के तत्वाधान में दिव्यांगों ने वृक्षारोपण अभियान को गति देते हुए परिसर में पौधे रोपकर आम जनमानस से भी पौधरोपण अभियान से जुड़ने की अपील की। दिव्यांग समिति के प्रबंधक खुर्शीद अहमद की अगुवाई में पहुंचे दिव्यांगों ने गोल्ड मोहर का पौधा रोपकर लोगों से कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने व उसका संरक्षण करने की अपील की। इस मौके पर राजेश कुमार, मान सिंह, संजय कुमार लोधी, राज कुमार समेत बड़ी संख्या में दिव्यांग मौजूद रहे। प्रबंधन खुर्शीद अहमद ने कहा कि वृक्षा ही धरती को हरा भरा बनाए रखते हैं। लगातार हो रहे वनों की कटान की वजह से प्रकृति का मौसम चक्र टूट गया है। जिससे तापमान में वृद्धि हुई है। बारिश का कम होना भी एक आहम कारण है। उन्होने लोगों से समय से बारिश एवं तापमान वृद्धि के लिए आगे आकर एक पौधा अवश्य रोपने व उसका संरक्षण करने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.