रोपाई के समय भी नहरों में उड़ रही धूल

खागा/फतेहपुर। धान की रोपाई के समय नहरों में पानी नहीं है। उससे धूल उड़ रही है। सिंचाई के अभाव में अगैती फसल जरूरत के मुताबिक विकसित नहीं हो पा रही है। जिससे फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। किसानों की दलहन व तिलहन की फसल भी चौपट हो रही है। वहीं वर्षा न होने से किसानों की चिंता भी बढ़ती जा रही है।
क्षेत्र में रामगंगा नहर सिचाई में मुख्य भूमिका निभाती हैं। एक माह से अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक पानी का प्रवाह बंद है। धान की रोपाई का समय है। इसकी वजह से अगैती फसल की बुआई व सिंचाई प्रभावित हो रही है। किसान धान की रोपाई जुलाई माह में शुरू कर देते हैं। हालांकि वर्षा न होने और नहरों में पानी न आने से अरहर, मूंग, उड़द व तिलहन की फसलें भी सूख रही हैं। सोहदमऊ गांव के किसान रामसजीवन, लल्लू, हैदरअली व मुन्ना ने बताया कि नहरों में पानी न का प्रवाह न होने के कारण नहरें सूखी पड़ी हुई हैं उधर बारिश भी नही हो रही है जिससे धान, तिलहन, मूंग व उडद की फसलें सूख रही हैं। नहर विभाग के एक्सियन नंद जी गुप्ता ने बताया कि लोअर गंगा कैनाल चल रहा है। अभी पानी का स्तर नीचे है जब पानी बढ़ जाएगा पानी बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है वैसे ही पानी छोड़ दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.