भूगर्भ जल संवर्धन को लेकर निकाली जागरूकता रैली – तीनों तहसीलों में एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फतेहपुर। भूगर्भ जल संवर्धन के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से भूजल सप्ताह के तहत शनिवार को जिले की तीनों तहसीलों के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसको संबंधित उप जिलाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों ने रैली के माध्यम से लोगों को जल संवर्धन के प्रति जागरूक करने का काम किया।
सदर तहसील के अंतर्गत एएस इंटर कालेज, खागा तहसील में शुकदेव इंटर कॉलेज, व बिंदकी तहसील में दयानन्द इंटर कॉलेज परिसर में जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। जिसे उप जिलाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ने विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर भूगर्भ जल संवर्धन के प्रति जागरूक करने के लिए जल बचाव संबंधी स्लोगन के नारे लगाए। जन जन तक जल पहुचना है जल संरक्षण अपनाना है, आईये हम संकल्प लेते है कि छोटे छोटे प्रयास कर भूमिगत जल स्तर को बढ़ाएंगे। भूजल सप्ताह जनपद के तहसील, ब्लॉक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा नागरिको को भूगर्भ जप संवर्धन, जल संरक्षण, कैच द रेन, जल स्वच्छता, जल बचाओ, जल बर्बाद न करे नागरिको को रैली के माध्यम से जागरूक किया जा रहा था। इस अवसर पर सदर तहसील में अवर अभियंता लघु सिंचाई अभय कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार, प्रधानाध्यापक एएस इंटर कालेज चंद्रहास सिंह, लघु सिंचाई बसंत बाबू गुप्ता, खागा तहसील में जूनियर इंजीनियर ज्ञान चन्द्र, शिवबहादुर सिंह, ओम प्रकाश, तहसील बिंदकी में जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार, पंकज कुमार सहित छात्र, एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।