न्यूज़ वाणी
आजादी के 75साल बाद भी कस्बे की आधी आबादी में पानी नहीं
लखीमपुर खीरी ज्ञात हो कि कस्बा खीरी जो कि एक आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त कस्बा है जिसकी आबादी लगभग 50हजार के आसपास है यह 16वार्डो की नगर पंचायत है देश को आजाद हुए 75साल होने को है लेकिन यहां पर केवल एक पानी की आपूर्ति करने के लिए टंकी है जो काफी पुरानी वा पाइप लाइन जो पड़ी हुई है वो भी काफी पुरानी वा जर्जर हालत में होने की वजह से जगह जगह लीकेज होने की वजह से लोगों के घरों में कहीं कहीं गंदा पानी जाता है समय समय पर जनप्रतिनिधि बदलते रहे है पानी पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी समस्या बनी रहती है हाल ही में कस्बे के कई मोहल्लों में नई पाइप लाइन डाली गई यू कहा जाय कि सरकारी बजट का दुरुपयोग किया गया है पाइप लाइन डालने में घटिया किस्म के पाइप लाइन डाली गई वा सड़कों को खोद कर ऐसे ही छोड़ दिया गया वा सरकारी पैसे का नगर पंचायत के लोगो ने बंदर बाट कर लिया सहूलियत के नाम पर सड़के जो बनी हुई थी वो भी खोद दी गई लेकिन कई मोहल्लों में जैसे अर्निखना घोसियाना निवासी शिबू वा शादाब ने बताया कि अभी तक कोई भी पाइप लाइन नहीं पड़ी है,ऐसे ही श्यामलाल पुरवा वा बुखारी टोला वा हानिया टोला की नई आबादी निवासी शमशाद गाज़ी,सराफत, ऋषि नाथ सिंह ने बताया कि अभी तक पाइप लाइन नहीं पड़ी है वा पट्टी रामदास के कल्लू ने भी आरोप लगाया कि अभी तक कोई पाइप लाइन नहीं डाली गई है वा जहा पड़ी हुई है बहुत खराब गुणवत्ता की पड़ी हुई है सड़कें खोद दी गई नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि सरकारी बजट को खपाया तो पूरी तरह जाएगा लेकिन कार्य गुणवत्ता विहीन व मानक के विपरीत होते हैं *जब वीरेंद्र यादव अधिशासी अधिकारी से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रस्ताव हुआ था लेकिन कार्य हो नहीं पाया अब जल निगम से प्रस्ताव कराया जाएगा पानी के टैंक व पाइप लाइन के लिए* आखिर मौजूदा चेयर पर्सन का कार्यकाल पूरा होने वाला है लेकिन खीरी की आबादी आजादी के 75 साल तक भी नगर पंचायत के वाटर सप्लाई से महरूम है अब देखना यह है आने वाले समय में इन मोहल्लों में पानी की सप्लाई पहुंचती है या इन मोहल्ले के निवासी ऐसे ही नगर पंचायत की वाटर सप्लाई से महरूम रहेंगे