आईसीएसई बोर्ड परीक्षा: जनपद में बेटियों ने बारी बाज़ी – प्लेवे इंग्लिश स्कूल में शीर्ष तीन स्थानों पर बेटियों का दबदबा – सेंट जन्स में अदीबा ने किया टॉप
फतेहपुर। आईसीएसई बोर्ड के दसवीं के परिणाम जारी होते ही छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे। प्लेवे इंग्लिश स्कूल के शीर्ष तीन स्थानों पर बेटियों ने बाजी मारी। विद्यालय की छात्रा कोमल कसौधन 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अर्पिता गुप्ता ने 94.6 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा व निर्भया भारती ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य इरम जाफरी व उप प्रधानाचार्य शाहिद अख्तर ने मेधावी छात्र छात्राओं को माल्यार्पण पर व मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की संस्थापक शहनाज फातिमा जाफरी ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए मेहनत व लगन एवं कड़ी परिश्रम की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक हुसैन अख्तर जाफरी ने विद्यालय के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं कि परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत माता-पिता का सम्मान करें विद्यालय की प्रतिष्ठा इसी तरह बढ़ाते रहें और अपने कठिन परिश्रम के बल पर राष्ट्र के योग्य नागरिक बनकर विद्यालय एवं जनपद का मान बढ़ाने का काम करें। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इसी प्रकार शहर के सेंट जॉन स्कूल में भी आईसीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित किया गया विद्यालय की छात्रा अदीबा इदरीस 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आदित्य मिश्रा व अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान निशि दुबे ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रवन्धक फादर जार्ज राड्रग्स व प्रधानाचार्य सिस्टर मेरी जोसेफ ने मेधावी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।