नशेड़ी पति के खिलाफ डीएम को साैंपा शिकायती पत्र – अतिरिक्त दहेज के साथ मारपीट करने व बदनाम करने का मढ़ा आरोप
फतेहपुर। महिलाओं पर घरेलू हिंसा कब रूकेगी इसका जवाब शायद किसी के पास हो। नशेड़ी पति से परेशान एक महिला ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर पति पर अतिरिक्त दहेज लाने के साथ ही मारपीट करने व फोटो वायरल करके बदनाम करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
शहर के पूर्वी पनी मुहल्ला निवासी रचना वर्मा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उसकी शादी वर्ष 2012 में राम गोपाल के साथ हुई थी। शादी के कुछ वर्षों बाद पति ने शराब पीकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बात-बात पर उसके साथ मारपीट करना आम बात हो गई। इतना ही नहीं नशेड़ी पति उससे अतिरिक्त दहेज लाने की भी मांग करने लगा। जिसको लाने में वह असमर्थ रही। बताया कि पति ने कई माध्यमों से उसको बदनाम करने का भी प्रयास किया। उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी की। इतना ही नहीं उसको जमकर मारापीटा। बताया कि वह अपने घर में पुत्र के अलावा जेठ-जेठानी के साथ रह रही थी। मारपीट के कारण आई चोटों का इलाज कराने के लिए मायके से पैसा लाती थी जिसको पति अक्सर छीन लेता था। इस माहौल की वजह से उसके बच्चे की पढ़ाई व भविष्य अंधकारमय हो रहा है। पति की प्रताड़ना से वह बेहद परेशान हैं। उसने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए पति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।