ब्यूटी क्रीम-मूव की ट्यूब से निकली सोने की रॉड, जानिये क्या है पूरा मामला

 

जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी का रविवार को एक और मामला पकड़ा गया। युवक कॉस्मेटिक आइटम (ब्यूटी क्रीम, मूव) की 3 ट्यूब में छुपाकर 7 सोने की रॉड लेकर जयपुर पहुंचा। उसे कस्टम विभाग की टीम ने पकड़ लिया। उसके पास से 145.26 ग्राम सोना बरामद हुआ है। इसकी मार्केट वैल्यू करीब 7 लाख 50 हजार 994 रुपए है। कस्टम अधिकारियों की मानें तो इस तरह से सोना लाने का ये पहला केस जयपुर में पकड़ा गया है।

कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण ने बताया कि आरोपी युवक चूरू जिले का रहने वाला है। रविवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट से दोहा से मुंबई पहुंचा था। मुंबई से फ्लाइट बदलकर वह एयर इंडिया से रविवार दोपहर 1.30 बजे जयपुर पहुंचा। यहां पकड़ा गया।

एक्सरे मशीन में भी नहीं आया था पकड़ में
असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि पकड़े गए युवक के बैग को जब एक बार स्कैन किया गया तो मशीन में भी गोल्ड डिटेक्ट नहीं हाे रहा था। यही कारण रहा हो कि मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जब उसने फ्लाइट बदली तो वह पकड़ में नहीं आया। हमारे पास पहले से इनपुट था। हमने यहां जब गहनता से एक्सरे मशीन में बैग को दोबारा जांचा तो उसमें कुछ ब्लैक स्पॉट दिखे, जिसके बाद तलाशी ली। एक छोटी बाल्टी मिली। उसमें चॉकलेट और कॉस्मेटिक आइटम रखे थे।

जानकार ने दी थी चॉकलेट, क्रीम की ट्यूब
बैग में निकले कॉस्मेटिक आइटम को नाइफ से काटा गया तो मामला खुल गया। उसमें गोल्ड रॉड के छोटे-छोटे टुकड़े बरामद हुए। युवक ने बताया कि वह दोहा में मजदूरी करता है। वहीं एक परिचित ने उसे यह बाल्टी दी थी, जिसमें उसने चॉकलेट और कॉस्मेटिक क्रीम ले जाने के लिए दिए थे। उसने बताया कि उसे मालूम नहीं था कि इस कॉस्मेटिक क्रीम की ट्यूब में गोल्ड रॉड पड़ी है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि क्रीम की ट्यूब में गोल्ड छुपाकर लाने का मामला हमने पहली बार जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा है।

एक सप्ताह में तीसरी कार्रवाई
कस्टम की जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले एक सप्ताह में ये तीसरी गोल्ड तस्करी के खिलाफ कार्रवाई है। शनिवार को भी कस्टम ऑफिसर्स ने ट्रॉली बैग में छिपाकर लाए गए 2 किलो 170 ग्राम से ज्यादा का गोल्ड पकड़ा। इसकी मार्केट वैल्यू 1.12 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इस मामले भी एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले 11 जुलाई को बैंकॉक से आई 3 विदेशी युवतियों के पास से 1.80 किलो सोना जब्त किया गया था। पकड़े गए गोल्ड की कीमत 90.43 लाख रुपए थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.