China में फंसे 2000 पर्यटक, COVID19 संक्रमण की नई लहर बनी वजह

 

चीन (China) के गुआंशी (Guangxi) क्षेत्र में एक पर्यटक रिजॉर्ट (Tourist Resort) में पिछले पांच दिन में करीब 500 लोग कोरोना (Corona) से संक्रमित पाए गए हैं. चीन के मीडिया ग्लोबल टाइम्स  के मुताबिक इस संक्रमण के कारण करीब 2000 पर्यटक बेहाई शहर में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण फंस गए हैं. बेहाई में 12 जुलाई को पहला बिना लक्षण वाला मामला देखने को मिला था. अब तक कुल 9 स्थानीय मरीज़ और 444 बिना लक्षण वाले संक्रमण शनिवार को दर्ज हुए

ग्लोबल टाइम्स ने बताया,  गुआंशी के स्थानीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक बेहाई, नानिंग, गुईलिन, हेजुहू और चोंगझू जैसे कई शहरों में कोरोना का संक्रण देखने मिला है.   बेहाई में कोरोना के 9 पुष्ट मामलों और 444 साइलेंट करियर रिपोर्ट किए गए. इस स्वशासित क्षेत्र के दूसरे शहरों में कुल 30 बिना लक्षण वाले संक्रमण दर्ज किए गए.  कोरोना की नई लहर ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट पर सवार होकर आई है. ओमिक्रॉन के 9 ऐसे उप प्रकार जुलाई से ही 12 क्षेत्रों में फैल रहे हैं.

गुआंशी का बेहाई शहर ओमिक्रॉन से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि गांसू में स्थानीय स्तर पर फैलने वाले मामले BA.2.38. के हैं. वायरस की यह स्ट्रेन तेजी से फैलती है और शुरुआती दौर में इसका पता भी नहीं चलता. यानि यह इंसानी शरीर में छिपने में भी तेज है.

हाल ही में, चीन ने शियान में लॉकडाउन लगा दिया.  चीन में ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का मामला यहीं देखने को मिला था. इस शहर में 13 मिलियन लोग रहते हैं. यह लॉकडाउन तब लगाया गया जब शियान ने रविवार से सोमवार को कोरोना के 18 मामले रिपोर्ट किए थे. इन सभी में ओमिक्रॉन का BA.5.2 सबवेरिएंट देखने को मिला.

BA.5.2 एक उप प्रकार है  BA.5 का जो पहले ही अमेरिका में हावी हो रहा है और कोरोना से पहले संक्रमित हो चुके व्यक्ति, कोरोना वैक्सीन लगवाए व्यक्ति, कोरोना का बूस्टर लगवाए हुए व्यक्ति की एंटीबॉडीज़ को भी मात देने में सक्षम है.

यह पहली बार है जब चीन में सबवेरिएंट्स रिपोर्ट किए जा रहे हैं. चीन दुनिया की आखिरी जगह बचा हुआ है जो अब भी कोरोना के खिलाफ ज़ीरो कोविड पॉलिसी अपना रहा है.  हाल ही में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद बीजिंग में लाखों लोगों को जबरन टेस्टिंग करवानी पड़ रही है और हजारों लॉकडाउन का निशाना बने हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.