पैतृक भूमि पर दबंगों द्वारा जबरदस्ती कब्जे को लेकर पीड़ित ने की उच्चाधिकारियों से शिकायत

हरदोई। न्यूज़ वाणी  कोतवाली कछौना के ग्राम बालामऊ निवासी पीड़ित अवनेंद्र कुमार ने गांव के प्रधान पुत्र व दो लोगों पर पैतृक भूमि पर अवैध कब्जा की लिखित शिकायत पुलिस महानिरीक्षकए जिलाधिकारीए उपजिलाधिकारीए पुलिस अधीक्षक से की है।
दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि हमारा बालामऊ गांव में पूर्वजों का पुश्तैनी मकान हैए जोकि आबादी की भूमि पर है। मकान कच्चा होने के कारण बारिश के मौसम में पानी गिरने से ढह गया। बिना देख.रेख के अभाव में ग्रामीणों ने शिकायकर्ता के मकान की जगह में कूड़ा का ढेर डालना शुरू कर दिया। शुरुआत में उसके द्वारा मना करने पर ग्रामीणों ने कहा कि जब वह मकान का पुनर्निर्माण कराना शुरू करेंगे तो वह लोग कूड़े के ढेर को मकान की जगह से हटवा लेंगे। बाद में जब पीड़ित ने निर्माण कार्य कराना शरू किया तब उन लोगों ने एकजुट होकर उसे उसकी जमीन से खदेड़ दिया व निर्माण कार्य भी रुकवा दिया। इन लोगों के काफी प्रभावशाली व राजनैतिक सत्तापक्ष से जुड़े होने के कारण स्थानीय स्तर पर कोई कार्यवाही नही होती हैए जिससे पीड़ित अपनी पैतृक भूमि पर कब्जा नही कर पा रहा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कर पीड़ित को राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति में कब्जा दिलाया जायेगा व दोषियों पर कार्यवाही भी की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.