प्लास्टिक त्यागें, कपड़े व कागज के थैले अपनाएं – एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली

फतेहपुर। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को 60 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने जागरूकता रैली निकाली। जिसमें प्लास्टिक त्यागें, कपड़े व कागज के थैले अपनाएं आदि नारे लगाकर विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया।
60 यूपी बटालियन एनसीसी ने उत्साह व जोश के साथ एएस इंटर कालेज तथा डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटों ने सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता रैली स्कूल परिसर से निकाली। जो बस स्टाप व आईटीआई रोड से वर्मा चौराहे पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्राचार्य ने कैडेटों को बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को त्यागना है। साथ ही प्लास्टिक से होने वाले दोष को बताया। कपड़े, जूट व कागज से बने सामान का उपयोग करने की अपील की। बताया कि यह एक सरल किफायती, विश्वसनीय और स्वच्छ पर्यावरण के उद्देश्य को साकार करने हेतु इस रैली का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में 280 कैडेट व 07 एएनओ/सीटीओ व सात सैन्य कर्मी एवं विद्यालय के अध्यापक कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.