युवा उत्सव की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली बैठक – 23 जुलाई को सीपीएस में आयोजित होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं – चयनित प्रतिभागियों को मंडल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शासकीय व्यय पर मिलेगा मौका
फतेहपुर। आगामी 23 जुलाई को शहर के चित्रांशनगर स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में आयोजित हेने वाले युवा उत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समिति के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने बताया कि युवा उत्सव का आयोजन 23 जुलाई को सीपीएस में आयोजन किया जाएगा। जिसमे लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, क्लासिकल वोकल, कर्नाटक वोकल, सितार, बांसुरी, तबला, मृदंगम, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, भरतनाट्यम कत्थक, कुचिपुड़ी, मणिपुरी, ओडीसी नृत्य एक्सटेम्पोर, एलोकियूशन तथा मार्शल आर्ट आदि विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इनमें 15 से 29 वर्ष आयु के कलाकार भाग ले सकेंगे। चयनित प्रतिभागियों को मंडल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु शासकीय व्यय पर भेज जाएगा। बताया कि जनपद के इच्छुक प्रतिभागी, कलाकार कार्यक्रम हेतु वेबसाइट पर स्वयं जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। विकास खंडों में तैनात क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशीय विकास दल अधिकारियों से संपर्क कर या सीधे ही विकास भवन के कक्ष संख्या-12 व 13 जिला युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में अपना नाम, पता, उम्र एवं विधा का स्पष्ट रूप से उल्लेख कराते हुए कार्यक्रम हेतु अपना आवेदन करवा सकते है। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अभिताम कुमार, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, अधिकारी जिला युवा नेहरू केन्द्र सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।