विद्युत विभाग के एसडीओ से मिले समाजसेवी, गिनाईं समस्याएं – देर रात तक कार्यालय में मौजूद रहने पर समाजसेवी ने जताया आभार

फतेहपुर। उमस भरी गर्मी के बीच इन दिनों शहर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था लड़खड़ा गई है। प्रत्येक घंटे हो रहे फाल्टों के साथ-साथ अन्य समस्याएं भी मुंह बाए खड़ी हैं। विद्युत की आंख-मिचौली समेत शहर की जनता की समस्याओं को लेकर सोमवार की रात जिले के समाजसेवी एवं प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना जागरूकता अभियान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव तबरेज वारसी उर्फ टीलू ने विद्युत विभाग के एसडीओ से मुलाकात की और उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। देर रात तक कार्यालय में मौजूद रहने पर समाजसेवी ने एसडीओ का आभार जताया।
समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू रात लगभग आठ बजे एसडीओ सदर के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होने शहर मंे होने वाले फाल्टों समेत अन्य विद्युत की समस्याओं से एसडीओ को अवगत कराया। एसडीओ ने बताया कि फाल्टों को दुरूस्त करने के लिए कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं। जर्जर तारों को भी समय-समय पर बदलवाने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि विद्युत व्यवस्था पहले की अपेक्षा पटरी पर आ गई है। एसडीओ का कहना रहा कि दो-चार दिनों से चल रही तेज हवाओं के चलते शहर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति लड़खड़ा गई थी जिसे कर्मचारियों के सहयोग से बहाल करवा दिया गया है। एसडीओ कार्यालय परिसर में जनता की समस्याएं भी सुन रहे थे। समाजसेवी ने कहा कि यदि अन्य अधिकारी भी एसडीओ की तरह अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करें तो जनता को समस्याओं का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। उन्होने एसडीओ का आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.