सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय सैदनापुर का लिया जायजा – प्रार्थना का पंचांग कार्यक्रम में बच्चों की गतिविधियों को सराहा

फतेहपुर। प्रार्थना का पंचांग फेस-3 के तहत मंगलवार को प्रातः मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने ब्लाक भिटौरा के प्राथमिक विद्यालय सैदनापुर का जायजा लिया। विद्यालय में प्रथम सप्ताह में प्रार्थना सभा में होने वाले क्रियाकलापों ट्रैफिक सिग्नल, पड़ोसी जनपदों के नाम, मनुष्य के बाह्य व आन्तरिक अंगों, विटामिन व पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जा रही थी। बच्चों द्वारा की जा रही गतिविधियों को देख भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए, बच्चे देश का भविष्य है। इसके पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय उधन्नापुर में उपस्थित बच्चों व मिड-डे-मील का रजिस्टर देखा और प्रार्थना का पंचांग में अध्यापकों से जानकारी ली। बताया गया कि प्रार्थना का पंचांग के तहत शरीर के अंगों के बारे में जानकारी दी गई है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, प्रधानाध्यापक, अध्यापक, अध्यापिकाएं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.