न्यूज़ वाणी
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा खीरी का कूड़ा निस्तारण प्लांट
खीरी पंचायत खीरी में कस्बे से निकलने वाले कूड़े को निस्तारण करने के लिए शासन द्वारा ग्राम सरैयां में एक कूड़े निस्तारण का प्लांट लगाया जा रहा है जिसका टेंडर 2020में दो फर्मों के नाम हुआ एक लगभग 33लाख की बाउंड्रीवॉल बनाने का दूसरा लगभग 40लाख का टीनशैड वा मशीनों के लिए हुआ ग्राम सरैया जो कस्बे से 5किलोमीटर की दूरी पर स्थित है कस्बे में गंदगी के बड़े बड़े ढेर अभी तक देखे जा सकते हैं क्यों कि नगर पंचायत कूड़े के ढेर को निस्तारित करने के लिए आबादी के बाहर नगर पंचायत की सीमा में ही सड़कों के किनारे लगवाती है चाहे वो हड्डी मिल रोड हो या कांशीराम कालोनी मार्ग,या ईदगाह के आसपास या महमदपुर रोड हो इन सब जगहों पर बड़े बड़े कूड़े के ढेर डंप किए गए हैं जहां पर हर समय लोग निकलते हैं वा लोगो के संक्रमित होने का खतरा रहता है वहीं दूसरी तरफ कूड़े को निस्तारित करने के लिए नगर पंचायत नगर पंचायत की सीमा के अंदर बने हुए तालाबों को शासन के आदेश के खिलाफ भी पाटने का कार्य कर रही है कस्बे के ज्यादा तर तालाबों को चाहे वो जाती संपत्ति हो या नगर पंचायत के अपने उनको इसी कूड़े से समतल भूमि में करने का काम शुरू किया है एमआरएफ सेंटर कस्बे से दूर होने की वजह से यहां पर इसके निर्माण में बड़े पैमाने पर घपला किया जा रहा है जो सड़क बनाई गई है वो बैठ गई है जगह जगह टूटा प्लास्टर, पिली इंटा निर्माण में देखी जा सकती है वहीं अभी तक चालू नहीं हो सका है लेकिन टूटी हुई टीन शेड देखने को मिली ना कोई वॉचमैन मिला गेट पर ताला लगा हुआ मिला वहीं पास में नगर पंचायत ओयल का भी एमआरएफ सेंटर बना है जहा नगर पंचायत खीरी के एमआरएफ सेंटर से ज्यादा अच्छा कार्य मिला देखने को वा उसकी देख रख करने के लिए वॉचमैन भी मौजूद मिला *ईओ वीरेंद्र कुमार यादव से जब इस बारे में पता किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी कार्य चल रहा है जो भी कमिया है वो सब कुछ ठीक करवाई जाएगी*, बहर हाल ये तो समय ही बताएगा कि कूड़े के निस्तारण के लिए बनाया गया एमआरएफ सेंटर सही चलता है या खुद ही कूड़े के ढेर में तब्दील हो जाएगा