फतेहपुर। भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित का परिवार दर-दर भटक रहा है। साक्ष्य होने के बाद भी हत्या में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जगह पुलिस टाल-मटोल कर रही है। मृतक के भाई ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग किया।
बुधवार को थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम बेंती सादात निवासी शिवशंकर पुत्र राजबहादुर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके बड़े भाई हरिशंकर की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका मुकदमा पंजीकृत होने के बाद गांव के ही शारूफ पुत्र नायाब हुसैन निवासी बेंती सादात का नाम प्रकाश में आने के बाद उसके द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया। बताया कि एक गवाह ने हत्या के दिन मृतक भाई के साथ गांव के ही सिराजुल हसन पुत्र अमीर हसन, बन्ने पुत्र रघुनंन्दन मौर्या, अंकित मौर्या, पवन मौर्या पुत्र बन्ने मौर्या, राशिद पुत्र लल्लन मृतक भाई के साथ घटनास्थल पर मौजूद था। उक्त पांचों अभियुक्तों को आशाराम पुत्र गया प्रसाद निवासी मोहम्मदपुर नेवादा बिलंदा ने अपनी आंखों से देखा था। बताया कि एक अन्य भाई बृज किशोर ने भी मृतक भाई के पास उक्त अभियुक्तों को जाते व वापस आते देखा लेकिन डर वश शांत रहा। पीड़ित ने बताया कि उक्त बातों से विवेचनाधिकारी को अवगत कराने के बाद भी प्रकाश में आए हुए लोगों की गिरफ्तारी नहीं की गई न ही ववेचना में नाम शामिल किए गए। उन्होने पुलिस पर अभियुक्तों से मिलीभगत करने का भी आरोप लगाया। एसपी से प्रकाश में आए अभियुक्तों के नाम विवेचना में शामिल करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करके मृतक व उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग किया। पीड़ित ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र के साथ गवाहों के शपथ पत्र देते हुए अभियुक्तो की संलिप्ता के साक्ष्य भी उपलब्ध कराने की बात कही है।