सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाले लिंक को न खोलें – साइबर अपराध के प्रति आमजन को पुलिस ने किया जागरूक
फतेहपुर। साइबर क्राइम के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने व इससे बचाने के उद्देश्य के तहत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों की पुलिस ने साइबर जागरूकता दिवस आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया। लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइबर अपराध के प्रकार व इससे बचने के उपायों के बारे जानकारियां प्रदान करते हुए पम्प्लेट आदि का वितरण किया।
जिले के सभी थानों की पुलिस ने क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक, एटीएम, प्रमुख बाजार, बस अड्डे, चौराहे, प्रमुख व्यावसायिक दुकानों, गांव-कस्बे व अन्य जगहों पर जाकर लोगों को समझाया। बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी, डेबिट कार्ड/केडिट कार्ड डिटेल एवं यूजर आईडी पासवर्ड शेयर न करें। कोई व्यक्ति यदि बातों-बातों में आपसे कोई रिमोट एक्सेस एप क्वीक सपोर्ट, एनीडेस्क आदि डाउलोड करने को कहे तो कदापि डाउनलोड न करें। विभिन्न माध्यमों एसएमएस, ई-मेल, व्हाट्सएप मैसेज आदि पर प्रसारित/प्राप्त हो रहे लिंक को न खोलें। किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च करके प्रयोग में न लाएं। नंबर प्राप्त करने हेतु उस कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए डाक्यूमेंट को देखें या केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध नंबर का प्रयोग करें। अपने मोबाइल को अनजान व्यक्ति को न दें। क्यूआर कोड को बेहद सावधानी से स्कैन करे व पूर्ण जांच कर लें। किसी भी प्रकार की साइबर क्राइम संबंधी शिकायत को दर्ज करने हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के टोल फ्री नं0 1930 डायल करें या अपने बैंक को घटना के संबंध में अवगत कराते हुए नजदीकी थाने या जनपद के साइबर क्राइम सेल में सम्पर्क करें।