शिकायतों के निस्तारण में न करें लापरवाही: एसपी – जिले के सभी थानों पर सुनीं गई समस्याएं

फतेहपुर। पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। उधर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने किशनपुर थाने पहुंचकर जनसमस्याओं को सुना। उन्होने निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह अधीनस्थों संग किशनपुर थाना पहुंचे। आला अधिकारी के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में फरियादियों की भीड़ उमड़ी। थाना समाधान दिवस में राजस्व, अवैध कब्जे सहित गांव की छोटे-छोटे मामले आए। एसपी ने एक-एक पीड़ित की शिकायत स्वयं सुनते हुए निस्तारण कराए जाने का भरोसा दिलाया। कई शिकायतों में उन्होने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर भेजकर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस कार्य में हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार खागा के अलावा राजस्व टीम समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। उधर अन्य थानों पर भी संबंधित अधिकारियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनकर निस्तारण कराने का प्रयास किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.