गंगा समग्र की बैठक में बनी आगामी रणनीति – वृक्ष लगाए पर्यावरण बचाएं: प्रवीण

खागा/फतेहपुर। अविरल गंगा और निर्मल गंगा के ध्येय पर बना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का परिकल्प गंगा समग्र बराबर अपने मिशन पर जुटा हुआ है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नगर में गंगा समग्र की बैठक हुई। बैठक में गंगा के सभी आयामों को लेकर वृहद चर्चा व वार्ता हुई। गंगा समग्र के प्रांत संगठन मंत्री प्रचारक लाल जी भाई और गंगा सहायक नदियों के संरक्षण के लिए कार्य कर रहे प्रवीण पांडेय ने स्वयंसेवकों को विस्तृत रूप से तालाब आयाम, वृक्षारोपण आयाम, जैविक कृषि आयाम, जल निकास आयाम, गंगा आश्रित आयाम, शिक्षण संस्था आयाम, स्वास्थ्य आयाम, आरती आयाम, गंगा सहायक नदी आयाम, संचार (मीडिया) आयाम, विधि आयाम, संपर्क आयाम, गंगा वाहिनी आयाम, गंगा सेविका आयाम के कार्य योजना पर चर्चा की। 13 जुलाई से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा की। प्रवीण पांडेय ने कहा कि हम वृक्ष कम लगाए लेकिन जो लगाएं उन्हें बचाएं सलगाए गए वृक्षों के रक्षण के लिए यथास्थिति और यथासाधन युक्तियां जुटाई जा सकती हैं। ट्री गार्ड बनाने के लिए जरुरी नहीं कि मंहगा लोहा ही उपयोग में लाया जाए। उपलब्ध अटाले या अन्य चीजों जैसे बल्लियों, खप्पचियों, ईंट के टुकड़ों, पत्थरों, लकड़ी के पट्टों, पुराने कूलरों के जंग खाए ढांचों, लोहे या प्लास्टिक की फूटी कोठियों, सूखी कांटेदार झाड़ियों आदि से घेराबंदी कर पौधों को बचाया जा सकता है। इस मौके पर जिला संयोजक राम प्रसाद विश्वकर्मा, सचिन श्रीवास्तव, उदयभान विश्वकर्मा, सीताराम, सचिन शर्मा, गणेश प्रसाद, राम शरण, ब्रज किशोर आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.