लखनऊ,उत्तर प्रदेश में एक करोड़ 20 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दर में प्रति यूनिट 35 पैसे की कटौती की है, जिससे उपभोक्ताओं को अब हर यूनिट के लिए सिर्फ तीन रुपये ही बिजली बिल देना होगा. बता दें अब तक 3.35 यूनिट बिजली बिल था. बता दें, शनिवार को विद्युत नियामक आयोग ने बिजली बिल की नई दरें घोषित कीं, जिसके अनुसार अब उपभोक्ताओं को बिल जमा करने होगा.
बता दें, यूपी की योगी सरकार ने बिजली बिल में उपभोक्ताओं को राहत देने की बात कही थी. उसी वादे के तहत ये दरें कम की गई हैं. अब तक सात रुपये प्रति यूनिट का स्लैब यूपी में लिया जा रहा था, जिसे उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने खत्म कर दिया और बिजली बिल यूनिट के लिए नई स्लैब लागू कर दीं. शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बिल में राहत दी गई है.
अब शहरों में इन दरों के हिसाब से देना होगा बिल
जीरो से 100 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट.
101 से 150 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट.
151 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट 6 रुपये
300 यूनिट के ऊपर 6.50 रुपये प्रति यूनिट.
शहरों में घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक प्रति यूनिट तीन रुपये के हिसाब से बिल देना होगा.
अब ग्रामीण क्षेत्रों में इन दरों के हिसाब से देना होगा बिल
जीरो से 100 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट.
101-150 यूनिट तक 3.85 रुपये प्रति यूनिट.
151 से 300 यूनिट तक 5 रुपये प्रति यूनिट.
300 से ऊपर यूनिट होने पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट.
ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक प्रति यूनिट तीन रुपये के हिसाब से बिल देना होगा.
उपभोक्ता परिषद की ज्यादातर मांगों को मान लिया गया
नई बिजली दरों को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष और राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि नियामक आयोग ने उपभोक्ता परिषद की ज्यादातर मांगों को मान लिया है. ग्रेटर नोएडा में बिजली दरों में करीब 10% की कमी की गई है. बता दें , उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा जिन एक करोड़ 20 लाख परिवारों को राहत दी गई है, ये सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल परिवार हैं. इन सभी को अब प्रति यूनिट तीन रुपये के हिसाब से ही बिजली बिल जमा करना होगा.