प्राइवेट कम्पनी में जमा निवेशकों का पैसा दिलाए जाने की मांग – केंद्रीय राज्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रतिनिधि को सौंपा
फतेहपुर। प्राइवेट कम्पनी में जमा निवेशकों का पैसा दिलाए जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में निवेशक जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आवास पहुंचे। जहां केंद्रीय राज्यमंत्री के न मिलने पर उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर जमा पैसा दिलाए जाने की मांग उठाई।
केंद्रीय राज्यमंत्री को संबोधित दिए गए ज्ञापन में निवेशकों ने बताया कि टोगो रिटेल मार्केटिंग लिमिटेड नाम की कम्पनी में जनता का पैसा जमा कराया गया लेकिन जब भुगतान का समय आया तो कम्पनी बंद हो गई। जो कम्पनी के जिम्मेदार लोग थे वह लापता हो गए। प्राइवेट कम्पनियों का रजिस्ट्रेशन एवं जनता से पैसा जमा कराने का परमीशन सरकार द्वारा दी जाती है तो सरकार के संज्ञान में सभी मामले होते हैं। तभी कम्पनी मजबूती का कागज दिखाकर जनता से पैसा जमा करवाती है लेकिन जनता का पैसा वापस न होने पर जब कम्पनी की शिकायत मिलती है तो सरकार कानूनी कार्रवाई कर इतिश्री कर लेती है लेकिन जनता का पैसा वापस नहीं होता। ऐसी स्थिति में निवेशकों में बहुत आक्रोश व्याप्त है। जिन एजेंटों के माध्यम से पैसा जमा किया गया उनमें बहुत से एजेंट मौत को गले लगा चुके हैं। तमाम एजेंट घर छोड़कर लापता हैं। निवेशक आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं। ऐसी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन निवेशकों पर दया दृष्टि करते हुए भुगतान कराया जाए। बताया कि कम्पनी के पास बहुत सम्पत्ति है। जिसको सरकार द्वारा नीलाम कराकर भुगतान कराया जा सकता है। कम्पनी के संचालकों द्वारा बनाई गई अवैध सम्पत्ति भी नीलाम कराई जा सकती है। ताकि निवेशकों का पूर्ण भुगतान सुनिश्चित कराया जा सके। निवेशकों ने सरकार पर भरोसा जताते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री से मांग किया कि निवेशकों का जमा पैसे का भुगतान शीघ्र कराया जाए। इस मौके पर श्रवण कुमार, महादेव, सर्वेश कुमार, राम किशोर, सतीश कुमार विश्वकर्मा, अवधेश कुमार विश्वकर्मा, प्रेम बहादुर, गया प्रसाद, रामदेव सिंह परिहार, साधना दुबे, राजू प्रसाद यादव, रामलाल एडवोकेट, अजय कुमार, काशी प्रसाद साहू, नीलू देवी, गीता देवी सहित तमाम निवेशक मौजूद रहे।