न्यूज़ वाणी
महिला थाना में परिवार परामर्श केन्द्र पर 02 परिवारों के बीच कराया गया समझौता
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन इटावा में आयोजित होने वाले परिवार परामर्श केन्द्र के क्रम में महिला थाना जनपद इटावा पर परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उ0नि0 रजनी सिंह महिला थानाध्यक्ष सहित कमेटी के अन्य सदस्य/ काउन्सलर श्रीमती सुशीला राजावत ,मो0 मुजीबुर्र रहमान, ममता यादव, नमिता तिवारी, राहुल तोमर रविंद्र चौहान अर्चना द्विवेदी एवं थाने के समस्त कर्मचारी गण परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद रहे । काउन्सलर/ कमेटी के सदस्यों की मध्यस्तथा के चलते 02 परिवार को बिखरने से बचाया गया । इस दौरान परिवार के सदस्यों को केन्द्र पर बुलाया गया एवं परिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया । जिसके परिणामस्वरूप प्रभारी जनों द्वारा आपसी मन- मुटाव भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गये और खुशी- खुशी अपने घर चले गये । परिवार परामर्श केन्द्र बिखरे हुए परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है । इस पुनीत कार्य में महिला थाना की महिला आरक्षियों का भी सहयोग रहा । समझौता होने वाले परिवार का नाम 1. निलेश पाल पुत्री लज्जाराम निवासी ग्राम कुंवर भट्टपुर थाना इकदिल इटावा। 2- ममता पुत्री रामनारायण निवासी ग्राम लड्डपुर थाना सैफई इटावा।