त्योहार की भांति मनाया जाए हर घर तिरंगा कार्यक्रम: डीएम – व्यापार मंडल व ज्वैलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक कर डीएम ने किया आहवान
फतेहपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु व्यापार मंडल व ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने व्यापार मण्डल व ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक सप्ताह भर हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जाएगा। जिसमें हर घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाए। कार्यक्रम को त्योहार की भांति मनाया जाए और इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगो का सहयोग अपेक्षित है। राष्ट्रीय ध्वज स्वयं सहायता समूह के माध्यम से निर्मित कराए जा रहे हैं जिसकी कीमत 30 रूपए निर्धारित की गई है। जिसे नगर पालिका और ब्लाकों/जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय किया जा सकता है। जिसका प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सभी लोग बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। प्रभात फेरी के संबंध में संबंधित उप जिलाधिकारी के माध्यम से परमीशन लेकर ही प्रभात फेरी निकले।
अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक ने बताया कि झंडे की लंबाई-चौड़ाई (3 गुणे 2) होगी। राष्ट्रीय ध्वज कपड़े का ही होगा। कागज, प्लास्टिक का झंडा लगाना पूर्णतः वर्जित रहेगा। हर घर तिरंगा के तहत राष्ट्रीय ध्वज घरों में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक लगा रहेगा। एक सप्ताह के बाद सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज उतारकर घर पर सुरक्षित रखें। सिर्फ सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनों में पूर्व की भांति राष्ट्रीय ध्वज लगाया और उतारा जाए। इस अवसर पर एसडीएम सदर नंद प्रकाश मौर्य, एसडीएम बिंदकी अंजू वर्मा, एसडीएम खागा मनीष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, सुमित कुमार डीपीआरओ कार्यालय, अध्यक्ष आदर्श व्यापार मंडल प्रदीप गर्ग, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल शिवचंद्र शुक्ला, महामंत्री सुनील शुक्ला, सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष पप्पन रस्तोगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष खागा अभिताभ शुक्ला, मातृशक्ति बिन्दकी संगीता तिवारी के अलावा व्यापारियों में सतीश चंद्र गुप्ता, राजेश बाजपेयी, किशन मेहरोत्रा, डॉ0 अतुल त्रिवेदी, बृजेश सोनी, जय प्रकाश, मो0 अलीम, मो0 अकरम, जय प्रकाश, रामबाबू अग्निहोत्री, अनिल वर्मा सहित अनेक व्यापार मंडल/ज्वैलर्स पदाधिकारी उपस्थित रहे।