बंद रास्ता खुलवाए जाने की डीएम से मांग

फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि चतुरी मुराई का पुरवा में मुख्य मार्ग अर्धनिर्मित व क्षतिग्रस्त है। जिसमें इन दिनों जलभराव भी बना हुआ है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्लाटिंग करने वाले लोग इस रास्ते को बंद करने में लगे हुए हैं इसलिए बंद रास्ता खुलवाकर मार्ग का निर्माण कराया जाए।
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवाई में व्यापारी व स्थानीय लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि आईटीआई रोड पर एक निजी नर्सिंग होम के बगल से चतुरी मुराई का पुरवा को गए मार्ग में सैकड़ों लोग निवास कर रहे हैं। स्थाई निवासी जगदीश पुत्र कल्लू के मकान तक सीसी रोड बनी हुई है लेकिन सीसी रोड के आगे का मार्ग जो रेलवे स्टेशन को जोड़ता है अर्धनिर्मित व क्षतिग्रस्त है। जिसमें इन दिनों जलभराव भी बना हुआ है। जिसकी वजह से स्थानीय महिलाएं व स्कूल के छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। बताया कि आवंटित सार्वजनिक मार्ग में प्लाटिंग करने वाले लोग रास्ता बंद करना चाह रहे हैं जो कि नक्शे में दर्ज है। इसकी जांच करवा कर नक्शे के आधार पर रास्ता खुलवाया जाए और जगदीश पुत्र कल्लू के मकान से लगभग 12 मीटर रोड बनवाया जाए। ताकि स्थानीय निवासियों को रेलवे स्टेशन व हरिहरगंज जाने वाले रास्ते का लाभ प्राप्त हो सके। इस मौके पर प्रेमदत्त उमराव, शेखर, राजेश कुमार, अंशु खेमराज, अनूप, मुन्ना भारती, अतुल, सुनील कुमार, सना मिस्त्री, साईलाल, अनूप कुमार भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.