एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में किया सैनिक सम्मेलन

न्यूज़ वाणी

एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में किया सैनिक सम्मेलन  मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बाँदा। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन जी द्वारा उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त करने वाले कर्मियों को स्टार धारण कराकर किया गया सम्मानित ।सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सम्मानित ।सैनिक सम्मेलन के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ की गई मासिक अपराध समीक्षा बैठक ।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा अपराधों की रोकथाम व, शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के तथा आगामी त्योहारों के सकुशल सम्पन्न कराने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अवैध शस्त्रों का निर्माण व संग्रहण करने वाले, टॉप-टेन ईनामिया व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश ।
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने वाले पुलिस कर्मियों को स्टार धारण कराकर सम्मानित किया गया । 1-उ0नि0 उमेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष कमासिन, 2- उ0नि0 नरेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष तिन्दवारी, 3-उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह, 4-उ0नि0 नौशाद खान, 5-उ0नि0 सुनील कुमार सिंह, 6-उ0नि0 निर्मल कुमार वाजपेयी, 7-उ0नि0 बलवान सिंह व 8-उ0नि0 शिवशंकर यादव निरीक्षक पद पर पदोन्नति हुये । तत्पश्चात सैनिक सम्मेलन किया गया । सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया तथा कर्तव्यनिष्ठ और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया । सैनिक सम्मेलन के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गई । समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आगामी त्यौहारों मुहर्रम, रक्षाबन्धन व कावड़ यात्रा के सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि हिस्ट्रीशीटर, ईनामिय, टॉप टेन अपराधियों, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा अवैध शस्त्रों का निर्माण संग्रहण व बिक्री करने वाले अपराधियों पर त्वरित एवं कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.