कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में BJP नेता प्रवीण नेट्टारू की मंगलवार को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। नेट्टारू भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे।
हत्या के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया जो देर रात तक चलता रहा। पुलिस ने अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की है। हत्या की वजह भी सामने नहीं आई है। मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या निंदनीय है।
पोल्ट्री कारोबारी थे प्रवीण, दुकान पर ही हुई हत्या
पुलिस के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे इलाके में प्रवीण की पोल्ट्री की दुकान है। मंगलवार को जब प्रवीण दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी बाइक पर कुछ लोग आए और उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने कुल्हाड़ी से प्रवीण पर हमला कर दिया। वे गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते वक्त ही उनकी मौत हो गई।
जून में भी BJP नेता की हुई थी हत्या
कर्नाटक में 23 जून को BJP नेता मोहम्मद अनवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे बाइक से आए थे। मोहम्मद अनवर BJP महासचिव थे। भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने इस हत्या के पीछे कट्टरपंथियों का हाथ बताया था।