फतेहपुर। लकड़ी माफियाओं व पुलिस के मजबूत गठजोड़ व सिस्टम के बल से हरे पेड़ो की कटान जारी है। सिस्टम के मजबूत गठजोड़ के चलते लकड़ी माफिया ठेकेदार बेखौफ होकर इलेक्ट्रॉनिक आरा व कुल्हाड़े चला रहे हैं। क्षेत्र के लकड़हारे प्रतिबंधित आम, महुआ, नीम, सीशम, सागौन समेत अन्य प्रजाति के हरे पेड़ों को निशाना बनाते हुए चंद घंटों में ही धराशाई कर देते हैं।
ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव गांव में बेखौफ ठेकेदारों ने किसान कल्लू सिंह पुत्र छोटेलाल सिंह के नीम के तीन हरे पेड़ों को इलेक्ट्रॉनिक आरे से काटकर धराशाई कर दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही ठेकेदार अपने गुर्गों के साथ भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर वन दरोगा शिवमंगल यादव व सिपाही बृजेश कुमार मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया और ललौली थाने जाकर पेड़ मालिक कल्लू सिंह निवासी सिधांव थाना ललौल के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष आलोक पांडेय ने बताया कि वन विभाग की तहरीर पर पेड़ मालिक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ठेकेदार का पता लगाया जा रहा है।