चमकी गरीब की किस्मत, जंगल में मिला 4.39 कैरेट का बेशकीमती हीरा

 

मध्य प्रदेश  के पन्ना  में रहने वाली एक आदिवासी महिला पर एक दम सटीक बैठ रही है. दरअसल, पन्ना में रहने वाली एक गरीब महिला की किस्मत उस वक्त चमक गई, जब वो लकड़ी बिनने जंगल पहुंची थी. बता दें कि एक आदिवासी महिला जंगल में लकड़ी लेने गई थी, इस दौरान उसे रास्ते में 4.39 कैरेट का हीरा मिला, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है. इस बात की जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी.

हीरा इंस्पेक्टर अनुपम सिंह ने बताया कि,  पन्ना में लकड़ी लेने जंगल गई महिला गेंदा बाई को बेशकीमती 4.39 कैरेट का हीरा मिला है. उन्होंने आगे कहा कि, महिला ने हीरे को कार्यालय में जमा करवा दिया है. बता दें कि इससे पहले भी हाल ही में एक मजदूर को पन्ना के एक खदान से 3.15 कैरेट का हीरा मिला था.

बताया जा रहा है कि फिलहाल अब इस कच्चे हीरे की नीलामी की जाएगी और इससे मिलने वाली राशि को सरकारी रॉयल्टी और टैक्स की कटौती के बाद महिला को दिया जाएगा. बता दें कि गेंदा बाई  जंगल से इकट्ठा की गई लकड़ी को बेचकर अपना घर चलाती हैं. इसके अलावा वह मजदूरी का काम भी कर रही हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.