जूनियर इंजीनियर ने पत्नी व बेटी सहित खाया जहर, तीनों की मौत

 

 

जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव में जेई शैलेंद्र कुमार (42) ने अपनी पत्नी गीता (40) और बेटी प्राची (17) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तीनों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां तीनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू किया। घर के अंदर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें करोड़ों रुपये बाजार में लोगों द्वारा फंसाने की बात सामने आई है।

चार लोगों पर मृतक जेई ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस इस बिंदु पर पड़ताल कर रही है। वहीं चारों को हिरासत में लेने के लिए दबिश दे रही है। मामले में शैलेंद्र के साले राजकुमार की तहरीर पर शैलेंद्र श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह, संतोष शुक्ल और मोबीन खान पर अमानत मे ख्यानत, धमकी, खुदकुशी के लिए उकसाने और एससी एसटी की धारा में केस दर्ज किया गया है।

एडीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी के मुताबिक मूलरूप से इटौंजा के महोना रोड स्थित असनहा गांव निवासी शैलेंद्र कुमार सिंचाई विभाग के नलकूप विंग में जेई थे। उनकी वर्तमान में तैनाती बाराबंकी में थी। शैलेंद्र जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव में परिवार सहित रहते थे। परिवार में पत्नी गीता, बेटी प्राची और बेटा प्रशांत है। बेटी ने इसी साल सेंट्रल अकादमी जानकीपुरम से इंटर की परीक्षा पास की है। वहीं पत्नी गृहणी थी। एडीसीपी के मुताबिक सुबह करीब 9.30 से 10 बजे के  बीच पुलिस कंट्रोल रूम को जगन्नाथ शर्मा ने कॉल कर सूचना दी कि शैलेंद्र ने परिवार सहित जहरीला पदार्थ खा लिया है।

कंट्रोल रूम की सूचना पर जानकीपुरम पुलिस पहुंची तो तीनो एक कमरे में बेसुध पड़े थे। पुलिस आननफानन तीनों को ट्रामा सेंटर लेकर गई। जहां पहले शैलेंद्र और प्राची को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद पत्नी गीता की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं शैलेंद्र का बेटा प्रशांत घटना के समय इंदौर में था। उसे पुलिस ने सूचना दी है। पुलिस के मुताबिक उसे लखनऊ आने का इंतजाम करा दिया गया है। बृहस्पतिवार सुबह पहुंच जाएगा।

पेस्ट्री में जहर मिलाकर खाया
एडीसीपी उत्तरी अनिल कुमार यादव के मुताबिक पूरे घर की तलाशी ली गई। जिसमें कुछ पेस्ट्री घर के अंदर मेज पर पड़ा था। वहीं तीन कटोरियों में खिचड़ी पड़ी थी। तीनों कटोरियों में चम्मच लगा था। पुलिस के मुताबिक इन्हीं खाद्य पदार्थ में जहर मिलाकर खाया गया है। घर के अंदर 6-7 कीटनाशक के खुले पैकैट मिले हैं। आशंका है कि इनका ही हाईडोज लिया है। फिलहाल पुलिस इन सभी सामानों को जब्त कर फोरेंसिक टीम को जांच  के  लिए भेज दिया है। वहीं ट्रामा सेंटर में पहुंची गीता से जानकीपुरम थाने के दरोगा ने पूछा कि क्या खाया तो बेहोशी की हालत में उसने तीन बार सल्फास खाने की बात कही।

सुसाइड नोट पर चार लोगों पर लगाया आरोप, दो हिरासत में
घर के अंदर से एक सुसाइड नोट मिला है। शैलेंद्र ने इस सुसाइड नोट में  चार लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। नोट में लिखा कि एक ने उनसे लोन कराने के लिए मोटी रकम हड़प ली। तो एक ने जमीन का एग्रीमेंट करवाकर रुपये नहीं दिये। तो एक ने प्लाट का एग्रीमेंट कराया और शैलेंद्र से 20 प्रतिशत ब्याज हर महीने वसूलता रहा। वहीं एक धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। वहीं जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है। जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि नोट शैलेंद्र ने ही लिखा है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर चारों की तलाश में दबिश दी। देर शाम को दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं दो की तलाश में दबिश जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.