नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए, 12583/12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल के बीच डबल डेकर रेलगाड़ी 3 जुलाई से सप्ताह में 2 दिन की बजाय 4 दिन चलाने का फैसला किया है।आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल के बीच डबल डेकर रेलगाड़ी 3 जुलाई से दोनों दिशाओं में प्रत्येक मंगलवार, वीरवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर रेलगाड़ी के फेरों में वृद्धि होने के कारण 15060 आनंद विहार टर्मिनल-लालकुंआ इंटरसिटी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.05 बजे के स्थान पर दोपहर 02.15 बजे प्रस्थान करेगी।इसी प्रकार इस रेलगाड़ी का समय गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद और अमलोरी सरसार स्टेशनों पर तदनुसार संशोधित होगा। इस रेलगाड़ी के काशीपुर से लखनऊ तक के बीच के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा ।