विशेष अभियान चला ई-रिक्शा की हुई जांच – खामियां पाए जाने पर नियमानुसार की कार्रवाई

फतेहपुर। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक नगर/यातायात दिनेश चंद्र मिश्र के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी व उनकी टीम ने शहर क्षेत्र के कई स्थानों पर ई-रिक्शा विशेष अभियान चलाया। जिसमें ई-रिक्शा की जांच-पड़ताल की गई। खामियां पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
यातायात प्रभारी अपनी टीम के साथ शहर के ज्वालागंज, बाकरगंज, सदर अस्पताल आदि स्थानों पर पहुंचे। जहां उन्होने आने-जाने वाले ई-रिक्शा को रोक कर चालक का वैध ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया। साथ ही वाहन का निर्धारित स्थान पर खड़ा करना व निर्धारित संख्या से अधिक सवारी होने पर सख्त हिदायत दी। यातायात प्रभारी ने बताया कि इस अभियान में कई ई-रिक्शा चालकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला। साथ ही कई स्थानों पर ई-रिक्शा खड़े मिले साथ ही कई रिक्शों पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारियां पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। उन्होने यह भी बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा इसलिए ई-रिक्शा मालिक वाहनों के कागजात पूर्ण रखें। साथ ही चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। उन्होने सख्त हिदायत दिया कि यातायात नियमों का पालन सभी वाहन स्वामी करें। नियम विरूद्ध कार्य करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.