विद्यालय स्थापना दिवस पर शिक्षकों के संग ग्राम प्रधान को भी सम्मानित किया गया

सागर सोनी

हथगाम/फतेहपुर हथगाम ब्लॉक में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई के 12 वें स्थापना दिवस पर विद्यालय के शिक्षकों के साथ ग्राम प्रधान को सम्मानित किया गया। जनपद के उत्कृष्ट राजकीय विद्यालय अकबरपुर चोराई के स्थापना दिवस पर मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के बाद आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने विद्यालय के संक्षिप्त इतिहास एवं विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। ग्राम प्रधान मोहम्मद खतीब को विद्यालय में सहयोग प्रदान करने हेतु एवं विद्यालय के समर्पित शिक्षक अवध किशोर, आवास कुमार, मनीष सिंह, राजेश मौर्य जी को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
विद्यालय में गठित छात्र परिषद के पदाधिकारी विवेक कुमार, इशिका कैथवार, सचिन, प्रदीप, किरन, आयशा, माहिन, सृष्टि, प्रशांत एवं सुभाष को स्कूल कैप एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा निर्मित टी एल एम की प्रदर्शनी लगाई गई जिसे देखकर अभिभावकों ने सराहना की। छात्र छात्राओं ने देश भक्ति नृत्य गीत एवं लघु नाटिका प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय बालिका शिक्षा एवं विद्यार्थियों में संस्कार, देश प्रेम एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण के लिए दृढ़ संकल्पित है। गांव के गणमान्य नागरिक राजेंद्र पाण्डेय, बदरुद्दीन, रामजियावन, राकेश साहू, अभय सिंह, तारिक सहित बहुत से अभिभावक रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.