फ़तेहपुर। मोहर्रम पर्व के प्रथम दिन विभिन्न वार्डाे में पड़ने वाले इमामबाड़ों के आस पास नगर पालिका की ओर से सफाई अभियान चालाया गया। इस दौरान इमामबाड़ों की ओर की सड़कों व नालियों की पालिका कर्मियों द्वारा साफ सफाई की। पालिका द्वारा विभिन्न वार्डाे के अंतर्गत आने वाले इमामबाड़ा की सफाई व्यवस्था का कार्य वार्ड सभासदों की निगरानी में कराया गया।
ज्ञात हो कि मोहर्रम पर्व कर्बला में शहीद हुए लोगों की याद में मनाया जाता है। मोहर्रम माह का चांद निकलने के बाद प्रथम दिन से लेकर लगातार 10 दिवस तक अलग-अलग मोहल्लों में अलम व ताजिया का जुलूस निकाला जाता है। निर्धारित दिन पर इमामबाड़ों पर ताजिया स्थापित किया जाता है। जिसके बाद लोगों द्वारा जियारत व फातेहा ख्वानी और गुलपोशी की जाती है। मोहर्रम पर्व के दसवें दिन कुछ ताजिया कर्बला में दफन किये जाते है जबकि कुछ ताजिया ग्यारहवें दिन ठंडे होते हैं। इस दौरान शहर के कई स्थानों पर अलम व ताजिया जुलूस निकाला जाता है। मोहर्रम पर्व की तैयारियों काफी पहले से शुरू हो जाती है। चांद निकलने के अगले दिन प्रथम दिन माना जाता है। जिसको लेकर ताजिया कमेटी की ओर से इमामबाड़ों की साफ सफाई व नगर पालिका इमामबाड़ा के आस पास सफाई व्यवस्था आदि की जाती है। मोहर्रम पर्व पर भारी भीड़ को देखते हुए नगर पालिका परिषद की ओर से इमामबाड़ा के आस पास व्यापक पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया। वहीं जलभराव की समस्या को देखते हुए नालियों इत्यादि की साफ सफाई सुनिश्चित की गई। इस मौके पर सफाई प्रभारी मोहम्मद हबीब समेत वार्डाे के सफाई नायक समेत नगर पालिका के कर्मी मौजूद रहे।