मूकबधिर बच्चों के बीच मनाया पिता का जन्मदिन – बच्चों को बिस्कुट, चाकलेट, मिठाई, फल, कानी व पेन किया भंेट
फतेहपुर। शहर के खंभापुर स्थित श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर मूकबधिर एवं मंदबुद्धि शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय में नागपंचमी की पूर्व संध्या पर दिव्यांगों को अपनेपन का आभास कराने के लिए डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के यूथ आइकॉन डा0 अनुराग श्रीवास्तव ने पिता डॉ0 श्याम बिहारी श्रीवास्तव का 76 वॉ जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के बीच आकर मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. वकील अहमद व संचालन मनीष कुमार सिंह ने किया। शुभारम्भ डा. अनुराग श्रीवास्तव ने मॉ शारदे की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होने दिव्यांग बच्चों के साथ संयुक्त रुप से केक काटकर अपने पिताजी का जन्म दिन मनाया। उन्होने 31 दिव्यांग बच्चों को बिस्कुट, चॉकलेट, मिठाई, फल, कापी, पेन आदि उपहार भेट किया। जिससे दिव्यांग बच्चों के खुशी का ठिकाना न रहा है। दिव्यांग विद्यालय के प्रबंधक सीताराम यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्था के उपाध्यक्ष डा. वकील अहमद ने अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर अभिनव श्रीवास्तव, हेमंत सिंह, सर्वेश कुमार, सुमन देवी, राजेन्द्र, गिरजाशंकर, आशा देवी सुनीता आदि लोग उपस्थित रहे।