न्यूज़ वाणी
चाकू मारकर लूट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार
मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बाँदा। पुलिस अधीक्षक श्री अभिन्दन जी के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र क्षेत्राधिकारी नगर श्री राकेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी(प्रशिक्षणाधीन थाना प्रभारी कोत0देहात) श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी के निकट पर्येक्षण में आज दिनांक 31.07.2022 को एसओजी व थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम मवई में दिनांक 23.07.2022 की रात्रि को एक व्यक्ति से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये लूट में शामिल 03 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया सामान बरामद किया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 23.07.2022 को रात्रि लगभग 12.00 बजे थाना कोतवाली देहात के मवई ग्राम के पास 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति से ई-रिक्शा, चेन, रुपये और मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत करते हुये अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी । सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्तों की पहचान की गयी । दिनांक 31.07.2022 को सज्जन सिंह पुत्र बलदेव निवासी पचनेही थाना कोतवाली देहात जिला बाँदा ,अमन धुरिया पुत्र महेंद्र धुरिया निवासी ब्लाक नं0-14 काशीराम कालोनी हरदौली घाट थाना कोतवाली नगर जिला बाँदा, मलखान वर्मा पुत्र जलन्धर वर्मा निवासी ब्लाक नं0-14 काशीराम कालोनी हरदौली घाट जिला बाँदा तीनों बदमाशो को लूटे गये सामान के साथ ग्राम पचनेही मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी गिरफ्तारी करने वाली टीम मे- निरीक्षक श्री राकेश कुमार तिवारी प्रभारी एसओजी
उ0नि0 श्री सैफ अहमद अन्सारी उ0नि0 श्री मयंक सिंह चन्देल हे0का0 महेश सिंहका0 दीपक कुमार का0 निर्मल कुमार का0 जितेन्द्र कुमार का0 नीतेश समाधिया का0 भूपेन्द्र सिंह का0 अश्वनी प्रताप सिंह का0 भानू प्रकाश का0 सत्यम गुर्जर सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।