सावन के झूले व मेंहदी लगाकर संस्कृति और संस्कारों के साथ मनाया हरियाली तीज उत्सव

 

ओम जन सेवा संस्थान की कानपुर टीम ने आज सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया रविवार को हरियाली तीज मनाया ।
हरियाली तीज प्रतियोगिता जिसमें
*सावन क्वीन (फूलों का श्रृंगार), तीज क्वीन (ट्रेडिशनल ज्वैलरी) सजनी क्वीन का आयोजन रामअवतार महाना सामुदायिक केंद्र
जे के कॉलोनी जाजमऊ,कानपुर में आयोजित किया गया।
जिसमें जज की भूमिका का निर्वाहन सिमरन कौर ने निभाई है।
इस कार्यक्रम में
सावन झूले, सेल्फी प्वाइंट, महेंदी, सांस्कृतिक संगीत आकर्षण का केंद्र बिन्दु रहे।

संस्था की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने कहा कि महिलाओ में स्वावलंबी बनना व खुलकर मस्ती करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम मे प्रथम राधिका शर्मा
द्वितीय प्रिंसी राठौर व तृतीय सुनीति पांडे ने पुरस्कार प्राप्त किया।
महिलाओ ने
स्वलपहार का भी आनन्द लिया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोना सिंह, विनीता गर्ग, ममता मिश्रा, पूजा, पूनम शर्मा, आस्था पांडे , रेनू श्रीवास्तव . सरोज अग्रवाल ,काजल अग्रवाल, प्रिंसी ,स्वाति आदि लोग मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.