न्यूज़ वाणी
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ने किया हरियाली तीज कार्यक्रम
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा। भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा के तत्वावधान में एसडी फील्ड स्थित मनकामेश्वरी दुर्गा मंदिर पर हरियाली तीज कार्यक्रम बहुत धूमधाम एवं परंपरागत रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और स्वामी विवेकानन्द के चित्रों को मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीतम खन्ना ने रोली चावल से तिलक व माल्यार्पण करके किया। तत्पश्चात वन्दे मातरम् का गायन हुआ। मुख्य अतिथि प्रीतम खन्ना ने हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारे तीज त्योहार हमारे परिवार एवं समाज में परस्पर मेल मिलाप तथा उल्लास का वातावरण बनाते हैं। उपस्थित महिलाओं ने हाथों पर मेंहदी रचाई तथा सावन के गीत गाए और सुहाग का सामान वितरित किया। उक्त अवसर पर शाखा की महिला संयोजिका रीना राठौड़ पूनम तिवारी सह सचिव, शैलजा पाठक, शुभदा शुक्ला, डॉ पद्मा त्रिपाठी, शालिनी पाठक , शीला त्रिपाठी, प्रतिभा रंजन मिश्रा, विमलेश शर्मा,अर्चना सिंह चौहान,ॠचा भदौरिया चौहान, सन्ध्या दुबे,मन्जू सिंह, श्यामला पाण्डेय,( तुलसी शाखा ) बबली चौहान ( भरथना शाखा ) लक्ष्मी मिश्रा,मनू यादव, रानी चौहान,उमा चौहान,भव्या केसरवानी आदि मौजूद रहीं।
सभी को स्वल्पाहार कराया गया और राष्ट्र गान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रीना राठौड़ ने किया तथा आभार कार्यक्रम संयोजक शैलजा पाठक ने जताया।