चौबीस घंटे में चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार – तमंचा व बम के साथ सात लाख के गहने बरामद

फतेहपुर। बिंदकी नगर के मुगलाही मुहल्ले में रविवार को हुई एक बड़ी चोरी की घटना का कोतवाली पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मात्र चौबीस घंटे के अंदर खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो चोरों को जहां गिरफ्तार कर लिया वहीं उनके पास से तमंचा व बम के साथ सात लाख रूपए के गहने भी बरामद किए हैं। पुलिस टीम की इस सफलता पर एसपी ने शाबाशी दी। दोनों चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को मुगलाही मुहल्ला निवासी इशरत अली उर्फ नीलू के घर पर अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित की तहरीर पर बिंदकी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया और कोतवाली पुलिस व सर्विलांस की टीम घटना के खुलासे में लग गई। सीसीटीवी फुटेज से प्रकाश में आए चोरों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया और चौबीस घंटे के भीतर कामयाबी भी हासिल हुई। एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ज्वाला देवी तिराहे के पास से चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से तमंचा, बम व सात लाख के गहने भी बरामद हुए। पकड़े गए चोरों ने अपना नाम साजिद खाद पुत्र अब्दुल मन्नान खान निवासी मुहल्ला रजोड़ा कोड़ा कस्बा व थाना जहानाबाद व राजकरन उर्फ करन पुत्र स्व. गंगाराम निवासी लंका रोड केवटरा कस्बा व थाना बिंदकी बताया। पकड़े गए चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेजा जा रहा है। एसपी ने पुलिस टीम की इस सक्रियता पर पीठ थपथपाई। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुमित नारायण, कांस्टेबल अजय यादव, इंद्रवीर, मनोज कुमार, होमगार्ड रामशंकर के अलावा सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद कुमार वर्मा, कांस्टेबल अबरार हुसैन सिद्दीकी, सनत पटेल व शिव सुंदर यादव शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.