तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्रा समेत 3 को रौंदा, छात्रा की मौत

न्यूज़ वाणी

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्रा समेत 3 को रौंदा, छात्रा की मौत

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बाँदा। शहर में क्योटरा रेलवे क्रॉसिंग में बनाया गया अंडर ब्रिज बनते ही दुर्घटनाओं को दावत दे रहा था। आज एक दर्दनाक हादसा से इस अंडर ब्रिज पर उठ रहे सवाल सही साबित हुए। दुर्घटना के दौरान ट्रैक्टर की टक्कर लगने से स्कूल से विक्की में सवार होकर घर जा रही दो छात्राओं समेत तीन लोग चपेट में आ गए जिससे छात्रा की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि दो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

शहर कोतवाली अंतर्गत क्योटरा रेलवे क्रॉसिंग पर बनाया गया अंडर इतना खतरनाक है कि आए दिन इसमें दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कहीं कोई दो पहिया वाहन सवार गिर कर घायल होते हैं ।तो कभी ई-रिक्शा आपस में टकरा जाते हैं। इसी अंडर ब्रिज में आज शंभू नगर निवासी दो छात्राएं सिद्दीक मेमोरियल स्कूल से पढ़कर अपने भाई के साथ घर जा रही थी।

तभी अंडर ब्रिज में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे विक्की में सवार 8 वर्षीय अलीबा की मौत हो गई जबकि उसके घायल हो गए ।इन्हें उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.