एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

न्यूज़ वाणी

एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बाँदा।पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर पीडिता ने लिखित शिकायती पत्र दिया। दिए गए शिकायती पत्र मे बताया है कि दीपमाला पत्नी चुन्नू उर्फ मनोज कुमार द्विवेदी निवासी ग्राम करतल थाना नरैनी जिला बाँदा की मूल निवासिनी है ग्राम-करतल में दिनांक 10.07.2021 को स्व0 बबलू उर्फ राम जी मिश्रा पुत्र श्रीराजा मिश्रा निवासी तेरा थाना-अतर्रा, जनपद-बाँदा की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गयी थी जिसके शक में दिनांक11.07.2021 को मुझे तथा मेरे पति श्री चुन्नू उर्फ मनोज कुमार व देवर मुंगी उर्फ नरेश पुत्रगण श्री इन्द्रपाल द्विवेदी को पुलिस चौकी इंचार्ज करतल द्वारा पकड़कर 12 दिन तक मुझे तथा 20 दिन तक मेरे पति व 40 दिन तक मेरे देवर को कोतवाली नरैनी में रखा गया और लगातार प्रतिदिन 3 – 4 बार अलग-अलग रखकर मारपीट की जाती थी और पूछा जाता था कि हत्या किसने की,हमने बताया कि कोई जानकारी नहीं है तो हम क्या बतायें जिसमें हमें थाने से मुक्त किया गया
परन्तु यह शर्त रखी गयी कि प्रतिदिन दोनों मीटिंग आप दोनों को पुलिस चौकी करतल
में हाजिरी देना होगा लगभग 1 महीने लगातार हाजिरी दी इसके बाद भी लगातार
पूछताछ की जाती रही।
अब फिर से सी०ओ० नरैनी द्वारा दिनांक-27.07.2022 को मेरे पति श्री चुन्नू उर्फ मनोज द्विवेदी को करतल चौकी बुलाकर काफी
मारपीट की गई
जिससे मैं व मेरा परिवार डरा-सहमा व भयभीत है।
अब प्रताड़ना नहीं
सही जा रही है लगता हैआत्महत्या कर लें
मुझे व मेरे पति तथा देवर को बहुत डर लग रहा है बहुत मारपीट की गई, बहुत सताया गया । शरीर पुलिस को देखकर थर-थरकांपने लगता है मुझे न्याय दिलाया जाय मुझे व मेरे परिवार को प्रताड़ित करने सेबचाया जाय ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.