किन्नर मुस्कान की हत्या शुक्रवार रात दो बजे होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सोनू ने तहरीर में भी यही समय दर्शाया है, लेकिन जांच में घटना रात 10 से 11 बजे के बीच होने की बात सामने आ रही है। रसोइया पुष्पा और संतोषा रात 10 बजे खाना बनाकर अपने घर चली गईं थीं। खाने में चारों के लिए कचौड़ी बनाई थीं, लेकिन पुलिस को पूरा खाना रखा मिला। इससे साफ हो रहा है कि खाना खाने से पहले ही वारदात को अंजाम दिया गया था।
पुलिस के लिए मुश्किल यह है कि हत्या में नामजद आरोपी किन्नरों के फोटो और उनका पता नहीं मिल पाया है। मृतक किन्नर के मोबाइल से फोटो, फोन नंबर और कई अहम सुराग मिल सकते थे, लेकिन आरोपी उसे भी साथ लेकर गए हैं। पुलिस को काफी मुश्किल से एक किन्नर का मोबाइल नंबर और धुंधला सा फोटो मिला है। पुलिस उसी आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।
पति सोनू के मुताबिक अन्नू मुस्कान की करीबी थी। पांच दिन पहले अन्नू ने कानपुर के झकरकटी के एटीएम बूथ से मुस्कान के डेबिट कार्ड से 40 हजार रुपये निकाले थे। मुस्कान को पता चला तो डांटा था और अन्नू को माफी मांगनी पड़ी थी।