न्यूयॉर्क. अमेरिकी सरकार ने साउथ कोरिया से यूएन के पूर्व सेक्रेटरी-जनरल (महासचिव) बान की-मून के भाई को रिश्वत के आरोपों में अरेस्ट करने को कहा है। मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान अमेरिका के असिस्टेंट अटॉर्नी डेनियल नोबल ने यह रिक्वेस्ट की। मू्न के भाई बान की-सैंग साउथ कोरिया की कंस्ट्रक्शन फर्म Keangnam Enterprises में एग्जीक्यूटिव हैं। सैंग पर एक वियतनामी बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स की बिक्री के लिए रिश्वतखोरी में शामिल होने का आरोप है।
– सैंग समेत 4 लोगों पर 10 जनवरी को इस मामले में केस दर्ज किया गया था।
– इस केस में सैंग के बेटे जू हुन डेनिस बान को अरेस्ट किया जा चुका है। जू हुन रियल एस्टेट ब्रोकर हैं।
– दोनों पर हनोई (वियतनाम) में 800 मिलियन डॉलर में बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स की बिक्री के कोशिश में मिडिल-ईस्ट के एक ऑफिशियल को रिश्वत देने का आरोप है।
– बान की-मून की तरफ से भाई और भतीजे के रिश्वत के मामले में शामिल होने पर माफीनामा जारी किया गया है।
– उन्होंने कहा, “मुझे इस मामले की जरा भी जानकारी नहीं है, मुझे भरोसा है कि अथॉरिटीज जनता के बीच फैले सभी संदेह को क्लियर करने के काबिल हैं।”
– सैंग पर अपने भाई बान की-मून का साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट बनने के रास्ते में रोड़ा अटकाने का भी आरोप है।
– बता दें कि यूएन टर्म पूरा करने के बाद मून को इस रेस में शामिल बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक उन्होंने कैंडिडेट बनने का एलान नहीं किया है।
– लेकिन सियोल में मून के सपोर्टर्स ने उनकी भूमिका तय कर ली है।
– साउथ कोरिया के मौजूदा राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई के खिलाफ करप्शन मामले को लेकर कोरियाई संसद में महाभियोग प्रस्ताव (impeachment motion) पास हो चुका है।
– अभी कोर्ट में इस पर सुनवाई चल रही है। अदालत से हेई को दोषी ठहराए जाने के बाद प्रेसिडेंट इलेक्शन होगा।