फतेहपुर। न्यूज वाणी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने प्रान्तीय आहवान पर जीएसटी मे हो रही समस्याओं के समाधान के लिए प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन को उपजिलाधिकारी को सौंपकर निस्तारण किये जाने की मांग किया।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी की अगुवाई मे संगठन के पदाधिकारियों ने प्रान्तीय आहवान पर जीएसटी मे उत्पन्न हो रही विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट मे प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम सम्बोधित छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर समस्या के निस्तारण किये जाने की मांग किया। जिसमे जनपद की सीमा को ई-वे बिल से मुक्त किये जाने, जीएसटी मे उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन किये जाने, समाधान योजना के लिए एक करोड से बढ़ाकर डेढ करोड़ की घोषणा की गयी थी जिसका सरकुलर जारी कराने के आदेश पारित किये जाने जैसी अन्य मांगों का समाधान किये जाने की मांग मुख्यमंत्री से की। इस मौके पर प्रदीप गर्ग, शिवचन्द शुक्ला, सुनील शुक्ला, नारायण गुप्ता, रजनीश गुप्ता, मनोरमा शुक्ला, सुनिधा तिवारी, अमिताभ शुक्ला, नागेन्द्र यादव, अरविन्द नारायण मिश्रा, नौसाद अहमद गुड्डू, डा0 अतुल त्रिवेदी, पवन द्विवेदी सीनू, महेश द्विवेदी, आशीष गौड़, रवीकान्त अवस्थी, दीपक साहू आदि मौजूद रहे।