जिला अधिकारी संजय कुमार खत्री ने किया सीएचसी डलमऊ का औचक निरीक्षण।रायबरेली। डलमऊ जिला अधिकारी संजय खत्री ने सीएचसी डलमऊ का औचक निरीक्षण किया।और मरीज़ों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और सभी डॉक्टरों से मिले उनसे दवाओ की जानकारी ली वहीं पर एक शिकायतकर्ता मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि यहां पर डॉक्टरों द्वारा पर्चे पर दवा लिख दी जाती है लेकिन यहां से दवा दी नहीं जाती हैं दवाइयां बाहर से लानी पड़ती है। डॉक्टर दवा न होने का बहाना कर देते है वहीं अस्पताल के निकट के ही मेडिकल स्टोर्स में वही दवा आसानी से मिल जाती है। शिकायत कर्ता की शिकायत पर डीएम साहब ने अस्पताल अधीक्षक विनोद सिंह से कहा कि मरीज़ों को वही दवाऐं लिखी जाए जो अस्पताल में उपलब्ध हो जिलाधिकारी महोदय ने सीएससी का निरीक्षण करने के बाद डलमऊ तहसील का भी निरीक्षण किया। और वहां पर कृषि आवंटन पट्टा आवास आवंटन पट्टा खसरा आदि कागजों की जांच की और उनके विषय में जानकारी ली वहीं पर धरने पर बैठे लेखपाल संघ से भी जाकर मिले और उनके बातों को सुना उनकी मांगों को सुनते हुए
जानकारी ली लेखपालों ने तहसील में लेखपालों को बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने की बात रखी। डीएम ने समस्याओं को सुनते हुए जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही।