भगवान पार्श्वनाथ को लाडू किया समर्पित नशियां जी पर मनाया गया 23 वें तीर्थंकर का मोक्ष कल्याणक महोत्सव

न्यूज़ वाणी

भगवान पार्श्वनाथ को लाडू किया समर्पित नशियां जी पर मनाया गया 23 वें तीर्थंकर का मोक्ष कल्याणक महोत्सव

ब्यूरो संजीव शर्मा

इटावा जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी पर धूमधाम से मनाया गया

गुरुवार सुबह से ही पुजारियों और जैन धर्म के लोग वहां पहुंचने लगे भगवान पार्श्वनाथ को 11 विशेष निर्वाण लाडू सहित 21 किलो के लाडू समर्पित किए गए अतिशय क्षेत्र नशियां जी के अध्यक्ष संजीव जैन ठेकेदार महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन ने बताया कि जैन धर्म के अनुसार मोक्ष सप्तमी के दिन भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया जाता है पीत वस्त्र पहने पुजारी नवनीत जैन बबुआ प्रदीप जैन कामोद जैन आदि ने श्रीजी का जलाभिषेक किया तत्पश्चात श्रीजी की शांति धारा एवं पूजा अर्चना धूमधाम से की गई संगीतकार राजेश एंड पार्टी ने भक्ति भाव से श्री जी की पूजा अर्चना की शहर के जिनालयों लालपुरा बरहीपुरा पंसारी टोला छपेटी करनपुरा सराय शेख नया शहर कटरा आदि जैन मंदिरों में निर्वाण लाडू धूमधाम से समर्पित किया गया इस अवसर पर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी ट्रस्ट के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद जैन मेजर सहकोषाध्यक्ष नवनीत जैन बबुआ अजीत बाबू जैन पीडी जैन महावीर जैन वीरेंद्र जैन महेश चंद जैन अजीत कुमार जैन वैद्य बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.