न्यूज वाणी
राष्ट्र भक्ति के रंग में रंग जाएं, चलो हर घर तिरंगा फहराएं – सीडीओ
भगव ऊपर, फिर सफेद, और सबसे नीचे हो हरा, सही क्रम में लहराएं तिरंगा- मुख्य विकास खण्ड अधिकारी
हापुड़। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह विकास भवन के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वीं वर्षगाठ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की अमृत बेला पर देशव्यापी 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान में जनपदवासी शामिल होकर देश की आजादी का अमृत महोत्सव को सफलतापूर्वक मनाए जाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ध्वज हर देशवासी के लिए सम्मान का प्रतीक है। आइएं, हम सभी इस 13 से 15 अगस्त तक अपने घरो पर तिरंगा फहराएं और हर घर तिरंगा अभियान में भागीदार बनें। राष्ट्रीय ध्वज है मान देश का, इसकी छवी धूमिल न होने पाए। हर घर तिंरगा अभियान 13 से 15 अगस्त झण्डारोहण का समय बीत जाने के बाद उसे सम्मानपूर्वक उतार कर तहपूर्वक अपारदर्शी थैले में आलमारी के सबसे ऊपर वाले खाने में रखा जाना चाहिये। ध्वज के ऊपर अन्य कोई सामान नही रखा जाना चाहिये। हर घर पर झण्डा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए। झण्डे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्याेदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिए तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ इसे उतारना चाहिए। बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी सभी जनपद के अधिकारियों से कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को हम सबको मिलकर सफल बनाना है बैठक में जिला विकास अधिकारी पीके उपाध्याय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, परियोजना अधिकारी डूडा, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद , एक्शन जल निगम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।